Site icon

भारतीय मनावधीकार ऐसोसिऐशन द्वारा संगठन के चेयरमैन के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया गया

IMG 20240717 WA0017
IMG 20240717 WA0016

जमशेदपुर : भारतीय मनावधीकार ऐसोसिऐशन परिवार द्वारा कोल्हान टीम के नेतृत्व में मंगलवार को सगठंन के चैयरमेन श्री अनुराग चंद्रवंशी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वारा 25 पेड़ लगाया गया। जिससे की पृथ्वी की रक्षा हो साथ ही भविष्य में अच्छी बरिश हो।

इस मौके पर सगंठन के अध्यक्ष रवि राज दुबे, आर के पाण्डेय, किताबुदीन अंसारी, सरबजीत सिहं, सैयद, साजिद, सतोष पोदार, धनजीत, राजेश, प्रमोद, सुभाष घोष, यादव जी, राहुल, एवं सभी पदाधीकारी गण मौजूद थे।

Exit mobile version