Site icon

बर्मामाइंस के बीपीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में रेडियो धूम तथा श्रीलेदर्स के तत्वाधान में किया गया वृक्षारोपण

IMG 20240723 WA0028
IMG 20240723 WA0027

जमशेदपुर : बीपीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बर्मामाइंस में मंगलवार को रेडियो धूम और श्रीलेदर्स के संयुक्त तत्वाधान में किया गया वृक्षारोपण। इससे छात्र-छात्राओं को पर्यावरण का संदेश दिया गया। इस दौरान विद्यालय में छात्रों ने अशोक के पेड़ तथा आम, अमरूद के पेड़ लगाए।

विद्यालय की शिक्षिका डॉ अंजु कुमारी ने पौधा रोपण अभियान को सुचारू रूप से चलने के लिए शपथ दिलाई।
इस दौरान दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं भी शामिल थे।
कार्यक्रम में आरजे प्रसून, डॉ अंजू कुमारी, ऋतु शुक्ला, रिंटू भगत, नायक, आशुतोष व विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Exit mobile version