Site icon

कुणाल षाडंगी के पहल पर 12 घंटे में ठीक हुआ ट्रांसफार्मर

IMG 20240406 WA0321

पोटका : पोटका प्रखंड अंतर्गत गोयलकाटा पंचायत के सारंगडीह टोला के ट्रांसफार्मर का फ्यूज विगत एक हफ्ते से खराब पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. जानकारी देने के एक सप्ताह पश्चात भी विभाग की तरफ से कोई पहल नही किया गया। विभाग की उदासीनता को देखकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी टीम कुणाल के सदस्यों को दी। टीम कुणाल के सदस्यों ने पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी को इस विषय पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। कुणाल षाडंगी ने इस पर त्वरित पहल करते हुए 12 घण्टे के अंदर ग्रामवासियों को खराब पड़े ट्रांसफार्मर के फ्यूज को बदलने में मदद की। इस मौके पर बिक्रम सिंह, हिमांशु सरदार, गणेश सरदार, जगदीश सरदार, सुखीराम सरदार एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version