Site icon

हिन्दू नववर्ष के मौके पर निकले जुलूस में शामिल ट्रेलर को किया गया ब्लैकलिस्ट

IMG 20230325 WA0005

हिन्दू नववर्ष के मौके पर शहर में निकाले गए जुलूस के दौरान एक ट्रेलर को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की गई है । कदमा गणेश पूजा मैदान से निकलने वाली जुलूस में शामिल ट्रेलर पर कार्रवाई हुई। वाहन नेशनल परमिट की है, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन ने कहा कि नेशनल परमिट के वाहन का लोकल में परिचालन नहीं किया जा सकता। परमिट उल्लंघन की धारा 192(A) में ये कार्रवाई की गई। हिन्दू नववर्ष को लेकर प्रशासन के साथ बैठक में आयोजकों को निरोधात्मक आदेशों के अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था, इस सम्बंध में आयोजकों ने आश्वासन दिया था कि दिए गए आदेशों का अनुपालन करेंगे।

Exit mobile version