
जमशेदपुर : जुगसलाई में थर्ड लाइन को लेकर टाटा पिगमेंट के पास पुराने अंडरब्रिज पर नया सबवे बनाने का काम लगभग खत्म हो गया, जहां 15 अक्टूबर से वाहनों का आवागमन शुरू होने की उम्मीद है। (जारी…)
मालूम हो कि पुराने अंडर ब्रिज को ब्लॉक कर आरवीएनएल ने वहां पर दो नया बॉक्स लगाया है ताकि थर्ड लाइन के लिए चौड़ाई बढ़ सके। निर्माण कार्य के सुपरवाइजर ने बताया कि अभी सड़क का काम चल रहा है। जिसके समाप्त होते ही लोगों के लिए पुराने अंडर ब्रिज को फिर से खोल दिया जाएगा।