Site icon

टोन्टो पंचायत भवन में गंदगी देख भड़के टोन्टो बीडीओ, बुधराम लागुरी ने कहा टोन्टो पंचायत कार्यालय 5 वर्षों में 5 दिन भी नहीं खुला

IMG 20240625 WA0016
IMG 20240625 WA0017

चाईबासा : टोन्टो प्रखंड के टोन्टो पंचायत भवन अपने 5 वर्ष समाप्त होने को है,अपने कार्यकाल में 5 दिन भी नियमित रूप से नहीं खुल सका। मुखिया दीपिका लागुरी के चाईबासा में रहने के कारण आम जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। पंचायत भवन के रख रखाव और एक रात्रि गार्ड तक नहीं है । पंचायत भवन में कचड़ा का अंबार है। जबकि सरकार की ओर से संसाधन समेत राशि दी जाती है। यह बातें झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। श्री लागुरी ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित कुमार भगत के आज के निरीक्षण को देखते हुए मुखिया ने थोड़ी बहुत साफ सफाई करवा दी।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने पंचायत भवन की दुर्दशा देख दंग रह गए। पंचायत भवन में पानी, साफ सफाई समेत अन्य जरूरी समान की घोर अभाव है। इस संबंध में बीडीओ श्री भगत ने मुखिया श्रीमती दीपिका लागुरी से जानना चाहा तो इन सभी सवालों का जवाब पूर्व मुखिया बाबूराम लागुरी ने गोल मटोल जवाब दे रहे थे। श्री लागुरी ने कहा कि आज पंचायत भवन के सामने बीडीओ द्वारा रात्रि गार्ड के बारे में पूछे जाने पर मुखिया ने सामने खड़े एक व्यक्ति घनश्याम लागुरी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये ही नाइट गार्ड है, जबकि यह झूठ है। जबकि ग्राम सभा की ओर से किसी भी व्यक्ति को नाइट गार्ड के रूप में नियुक्त नहीं किया गया है।

पंचायत भवन के रख रखाव और नाइट गार्ड के लिए सरकार की ओर से प्रति माह 15000 रूपये भेजे जाते हैं। सरकार द्वारा पंचायत कार्यालय को सुचारू रूप से संचालन के लिए टेबल, कुर्सी, पंखा, कम्प्यूटर, प्रिटिंग मशीन समेत अन्य जरूरी समान भी वितरित किया गया है, वो सभी नदारत है। ऐसे में पंचायत कार्यालय का संचालन कैसे होगा ये अपने आप में गम्भीर विषय है। सरकार द्वारा भेजे जा रहे सभी पैसों का कथित रूप से बंदरबांट कर लिया जा रहा है, जिसकी जॉच की जानी जरूरी है।

वहीं पंचायत स्तर पर आमजनों के लिए सरकार द्वारा दिया गया पानी के टैंकर को कथित रूप से भाड़ा में लगा रखा है, जिसके कारण जनता को किसी सामाजिक कार्यक्रम में पानी को तरसना पड़ता है। पंचायत भवन के कमरों को भी बिना ग्राम सभा से पारित भाड़ा में लगा रखा है, जिसकी जॉच की आवश्यकता है। श्री लागुरी ने कहा कि टोन्टो पंचायत में सोलर जलमिनार के निर्माण में भी भारी घोटाला होने का अंदेशा है, जो जांच का विषय है। क्योंकि एक ही सोलर जलमीनार के योजना को मुखिया और पंचायत समिति के दो दो मद से निर्माण कार्य किया गया है।

श्री लागुरी ने कहा कि मुखिया के चाईबासा में रहने के कारण टोन्टो पंचायत के ग्राम टोन्टो, लिसिमोती, कुदामसादा, टोपाबेड़ा, बांदाबेड़ा, टेंसरा और उदालकम की जनता अपनी समस्याओं को मुखिया के समक्ष नहीं रख पाते हैं। जिसके कारण आम जनता की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। श्री लागुरी ने कहा कि टोन्टो पंचायत के सभी सात गांव के लोग पानी, बिजली, स्वस्थ समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। पंचायत कार्यालय के नहीं खुलने के कारण पंचायत सेवक, रोजगार सेवक समेत अन्य कर्मचारी भी नदारत रहते हैं। इस मामले को लेकर जल्द ही उपायुक्त और मंत्री श्री दीपक बिरुआ से जनता मुलाकात कर एक एक समस्या से अवगत कराएगी।

Exit mobile version