Site icon

आज का वृक्षारोपण आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा: शिव शंकर सिंह

IMG 20240707 WA0037

जमशेदपुर : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था “कोशिश एक मुस्कान लाने की” के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने टिनप्लेट गोलचक्कर के समीप वृक्षारोपण किया तथा बड़े होने तक उनकी देखभाल करने का भी संकल्प उठाया।

शिव शंकर सिंह ने कहा वृक्ष प्राणवायु प्रदान करते हैं। भावी पीढ़ी के लिए पौधा का रोपण करना और उसे बचाना बेहद जरूरी है। इससे ही पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित किया जा सकता है।
इस अवसर पर त्रिदेव सिंह, बिपिन, हनी परिहार, पप्पू, आलोक, कुणाल, राजा, शाहरुख मलिक, शिबू कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version