Site icon

टिनप्प्लेट अस्पताल : 23 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान मौत, अस्पताल प्रबंधक पर लगा लापरवाही का आरोप

c8cb3dc0cbd9ba318b55f90946768db90f216933cac3c37960b6a073da34c40b.0

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टिनप्प्लेट अस्पताल में 23 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिसकी सूचना मिलते ही गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया (जारी…)

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टेल्को प्रेम नगर निवासी बिपिन राय की की 23 वर्षीय पुत्री निधि राय को बुखार की शिकायत के बाद मंगलवार 3 अक्टूबर को रात के करीब 7 बजे टिनप्प्लेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ जरनल वार्ड में उसका इलाज हो रहा था लेकिन बुधवार की शाम तबियत बिगड़ने पर निधि को आईसीयू में भर्ती किया गया। जहाँ इलाज के दौरान आज दोपहर करीब 1.30 बजे के आसपास अस्पताल द्वारा परिजनों को बताया गया कि निधि की मृत्यु हो गई। (जारी…)

खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजन दोषी डॉक्टर और नर्स पर करवाई की मांग कर रहे हैं। निधि के पिता बिपिन ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने डॉक्टरों को रेफर करने के लिए भी कहा था लेकिन डॉक्टरों ने रेफर नहीं किया और आज उसकी मृत्यु हो गयी।

Exit mobile version