
त्रिकोणाीय प्रेम-प्रसंग में एक शिक्षक और एक शिक्षिका की हत्या कर दी गई. वहीं दोनों को गोली मारने वाले आरोपी शिक्षक ने भी खुद को गोली मार ली. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. मामला गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट स्थित उत्क्रमित विद्यालय चतरा की है. यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है. (जारी…)
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि स्कूल के सभी शिक्षक लाइब्रेरी भवन में बैठे हुए थे. अचानक शिक्षक रवि रंजन ने अपने पास से देसी पिस्तौल निकाल कर सबसे पहले शिक्षिका सुजाता कुमारी के ऊपर गोली चलाई. गोली लगते ही सुजाता कुमारी कुर्सी से लुढ़क कर नीचे गिर गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि दूसरी गोली आदर्श सिंह पर चलायी गयी. आदर्श सिंह ने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही दम तोड़ दिया. इसके बाद आरोपी शिक्षक रवि रंजन ने खुद के सिर में भी गोली मार ली. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. घटना की खबर फैलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण स्कूल में जमा हो गए. सदर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां इलाज के दौरान रवि रंजन की भी मौत हो गई. घटना में मृत शिक्षिका सुजाता कुमारी ग्राम दांडे की निवासी है. जबकि रवि रंजन पोड़ैयाहाट के निवासी हैं. वहीं मृतक आदर्श सिंह यूपी के बताए जा रहे हैं. (जारी…)
बताया जा रहा है कि रवि रंजन का पहले से सुजाता कुमारी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बाद में सुजाता की नजदीकियां आदर्श सिंह के साथ बढ़ने लगी. यह बात रवि को नागवार गुजरी और उसने पूरे खेल को ही समाप्त कर देने का बड़ा फैसला ले लिया. इसके लिए योजना बनाकर तीन नए-नए देसी रिवॉल्वर की व्यवस्था की और तीनों गोली अलग-अलग रिवॉल्वर से चलायी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीनों रिवॉल्वर को बरामद कर लिया है. एक साथ तीन शिक्षकों की लाश स्कूल से निकलने के बाद शिक्षा महकमा में मातम छा गया है. इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है. आखिर शिक्षा के मंदिर में ऐसा घिनौना खेल कैसे खेला जा रहा था. स्कूल प्रबंधन पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल इस विभत्स घटना की सर्वत्र निंदा हो रही है.