Site icon

प्रधानमंत्री द्वारा देश की महिला शक्ति को यह अनुपम और उल्लेखनीय तोहफ़ा है – कुमार विश्वजीत

IMG 20230823 WA0007

जमशेदपुर : हमारा पुरातन सनातन धर्म यह कहता है कि “जहां नारी की पूजा(सम्मान) होती है वहां देवताओं का वास होता है” इस सनातनी कथन को चरितार्थ करते हुए भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अनवरत प्रयास के फलस्वरूप सदन में “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” नामक बिल पेश किया गया और सर्वाधिक मतों से पारित भी हो गया। (जारी…)

इस अधिनियम के जरिए मोदी सरकार ने देश की महिला शक्ति के प्रति किए गए अपने वादे को पूर्ण किया जिसकी बदौलत अब भारतीय महिलाओं को 33% आरक्षण का लाभ मिलेगा। समस्त नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश की महिला शक्ति को यह अनुपम और उल्लेखनीय तोहफ़ा है। (जारी…)

अब हमारे देश की “आधी आबादी” कही गई महिलाएं अपनी योग्यता का परिचय देते हुए, आरक्षण के इस अधिनियम का लाभ उठाकर राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार होंगी। देश की महिला शक्ति की ओर से मैं माननीय प्रधानमंत्री, भारत की केंद्र सरकार और इस अधिनियम के पक्ष में अपना मत देने वाले समस्त नेतागण का आभार व्यक्त करता हूं।

Exit mobile version