Site icon

बागबेड़ा : लाखों का मोबाइल ले उड़े चोर, जाँच में जुटी पुलिस

n5912162621710336342196e4acfd595f68aaf713167fe7228f99ab1494e0bd0aa4c6e9c90a45765bd09512

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत रोड नंबर 1 स्थित सीएस इलेक्ट्रॉनिक में बीती रात चोरों ने फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दूसरी बार घटी इस घटना से पीड़ित दुकानदार ने बागबेड़ा थाना की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. बताया जा रहा है कि दुकानदार चंदन कुमार मंगलवार रात 10 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर चले थे, सुबह जब दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान के शटर का दोनों ताला टूटा हुआ था.

अंदर जाकर उन्होंने पाया कि उनके दुकान के अंदर लगभग रखे 11 नए स्मार्ट फोन, 6 से 7 रिपेयर वाले फोन और एसेसरीज गायब है. देर ना करते हुए पीड़ित दुकानदार ने इसकी जानकारी बागबेड़ा थाने को दी. जानकारी मिलते ही बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लगी.

जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि 2 वर्ष पहले यानी 2021 में उनके दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लगभग 2 लाख के समान पर हाथ साफ किया था. इस संबंध में उनके द्वारा एफआईआर दर्ज भी कराया गया है, पर आज तक उस मामले में पुलिस को किसी तरह की कोई सफलता हाथ नही लगी बल्कि उन्हें ही परेशान किया गया. इधर एकबार फिर से दुबारा दोबारा उनके दुकान को निशाना बनाया गया है और लगभग डेढ़ से 2 लाख के सामान पर हाथ साफ किया गया है. उन्होंने कहा कि पास में ही बागबेड़ा थाना है.

Exit mobile version