Site icon

आंदोलन होगा और जोरदार होगा, भाजपा अभय सिंह और तमाम कार्यकर्ताओं के साथ है – दीपक प्रकाश

झारखण्ड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सह राजयसभा सांसद दीपक प्रकाश बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे। जहाँ उन्होंने कदमा हिंसा मामले मे जेल मे बंद भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं से मिलने घाघडीह जेल पहुंचे लेकिन वहां जेल प्रबंधन ने उन्हें बेरंग लौटा दिया। जिसके बाद उन्होने एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा की विगत दिनों कदमा मे हुए हिंसा मामले में जिस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं को जेल भेजा गया है और उनपर जो धारायें लगाई गई हैं, वह स्पष्ट बताती हैं कि ये राज्य सरकार की राजनीति से प्रेरित है। राज्य सरकार पुलिस तंत्र का गलत इस्तेमाल कर भाजपा को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन भाजपा इससे कमजोर नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा की राज्य सरकार भयभीत हैं और इसका नमूना कल रांची मे देखने को मिला। उन्होंने स्पस्ट रूप से कहा की भाजपा जेल मे बंद अपने तमाम नेता व कार्यकर्ताओं के साथ हैं और इसके लिए पार्टी आंदोलन करेगी और जोरदार आंदोलन होगा। पार्टी अपने नेता और कार्यकर्ताओं को पूरी सहयोग प्रदान करेगी।

Exit mobile version