
जमशेदपुर : पत्रकार पर हुए मामले में मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने निष्पक्ष जांच की मांग एस एस पी से की। ज्ञात हो कि जमशेदपुर स्थित बिस्टुपुर थाना अन्तर्गत दिनांक 20/04/2024 को घटित हुई घटना के संदर्भ में बिस्टुपुर थाना में विशाल कुमार सिंह के बयान पर बिस्टुपुर केश संख्या 130 /24 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें धारा 307 भी लगाईं गई है। जान से मारने के नियत से जानलेवा हमला किया गया है।
इस घटना पर श्रीमती सुमन कारूवा (मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला अध्यक्ष) ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बुरी तरह घायल हुए अभी भी टी एम एच में इलाजरत है और उनकी हालत गंभीर है। श्रीमती कारूवा ने वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर से मांग करते हुए कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो।
इसमें जो भी सम्मिलित हैं, चाहे वो कितना भी प्रभावशाली परिवार के सदस्य क्यों न हो उस पर विधिः पूर्वक अविलंब कारवाई होनी चाहिए। जिससे पुलिस प्रशासन पर जनता का विश्वास बनी रहे। साथ ही बिस्टुपुर थाना प्रभारी से आग्रह किया कि इस घटना पर गंभीरता पूर्वक जांच कर अविलंब कारवाई की जाए।