
जमशेदपुर : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने आम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत यह बजट रोज़गार सृजन, खेती, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, ऊर्जा उत्पादन, घरेलू उद्योगों ख़ासकर एमएसएमई को बढ़ावा और युवाओं को उन्नत प्रशिक्षण देकर स्वरोज़गार सृजन के लिए उठाया गया ऐतिहासिक कदम है।
उन्होंने कहा कि सबसे उल्लेखनीय आदिवासी गाँवों में इंफ़्रास्ट्रक्चर का विकास कर पाँच करोड़ आदिवासी युवाओं का विकास करना है। ग्रामीण क्षेत्र के लिये यह एक क्रांतिकारी कदम होगा, जिसका पूरा देश स्वागत करेगा।
विवाद से विश्वास स्किम फिर से आएगी, यह टैक्स संबंधी विवादों को कम करने में बहुत ही सहायक होगी। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स में कई धाराओं को दंडमुक्त किया जाएगा, जिससे आम जनमानस में भय का वातावरण कम होगा।
बजट में मध्यमवर्गीय परिवार, युवा वर्ग ,किसान, के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। विशेष कर आदिवासी एवं गरीब कल्याण की कई योजनाएं शामिल की गई है।
पूर्वोदय नाम की योजना से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश को विशेष रूप से लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना में कुल 3 करोड़ आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है इससे लगभग गरीबों को आवास मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में के चौथे चरण की शुरुआत से यह स्पष्ट हो गया है कि ग्रामीण क्षेत्र की कनेक्टिविटी के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है ।
व्यक्तिगत आयकर में मानक कटौती की सीमा को 50000 से बढ़कर 75000 किया गया है। इसके साथ ही साथ टैक्स के स्लैब को भी और युक्ति संगत बनाया गया है। कुल मिलाकर यह बजट एक पूर्णतया संतुलित बजट है जिसमें देश के सर्वांगीण विकास की ललक दिखती है।