Site icon

कांटाटोली फ्लाईओवर का काम 28 सितंबर तक होगा पूरा, राहगीरों की परेशानी को देख सिटी एसपी ने दिए निर्देश

n5414094401695756463755befcd21a4981759b306fd1aeb3f615279051f98c1381d377294a3d7b6d0c8585
n541409440169575647037351409078b1080881f57c2865368c53741dc531fc5951833aa6a7346ba7776d77

राँची : कांटाटोली फ्लाईओवर का काम देखने लिए सोमवार को सिटी एसपी राजकुमार मेहता कांटाटोली पहुंचे और कई दिशा-निर्देश दिए। सिटी एसपी ने कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण करने वाली कंपनी के कई लोगों को मौके पर बुलाया और उन्हें निर्देश दिया कि चौक पर जो काम होने वाला है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। (जारी…)

25 से 28 सितंबर तक कांटाटोली चौक बंद

कंपनी के मैनेजर प्रशांत ने कहा कि कि दस दिन के लिए कांटाटोली चौक को पूरी तरह से बंद करने के बाद काम पूरा होगा, लेकिन सिटी एसपी ने आदेश दिया कि दस दिन तक चौक को बंद कर देने से शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो जाएगी। लोगों को परेशानी होगी। इस वजह से 25 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक कांटाटोली चौक बंद रहेगा।

28 सितंबर तक काम पूरा करने का आदेश

28 सितंबर तक काम पूरा करने का आदेश देते हुए सिटी एसपी ने कहा कि रात के वक्त ज्यादा से ज्यादा काम करें। वहीं आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कांटाटोली से होते हुए जो लोग आगे जाना चाहते हैं वे दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करें।

निरीक्षण के दौरान चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि सड़क के किनारे खड़े वाहनों का चालान काटा जाए। इसके अलावा दुकानदार बाहर सामान रखते हैं, तो उनका सामान जब्त कर लिया जाए। गौरतलब है कि राजधानी रांची के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए इस फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है।

Exit mobile version