Site icon

राशन डीलर की मनमानी के खिलाफ चांडिल एसडीओ ऑफिस पहुंचे हमसदा गांववासी, आश्वासन के बाद वापस लौटे ग्रामीण

Screenshot 2023 0926 235824
IMG 20230920 WA0008

चांडिल : सरायकेला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी राशन वितरण मामले में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। डीलरों की मनमानी को लेकर आये दिन ग्रामीण ब्लॉक और सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के हमसदा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने राशन डीलर की मनमानी के विरोध में अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर कार्रवाई की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने स्थानीय राशन डीलर सुधीर हांसदा पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। (जारी…)

ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर सुधीर हांसदा द्वारा दो महीने के राशन वितरण को लेकर लाभुकों से फिंगरप्रिंट लिया गया है, लेकिन लोगों को एक महीने का ही राशन दिया जा रहा है। इसी मामले को लेकर ग्रामीण एसडीओ कार्यालय पहुंचे जहां एसडीओ की अनुपस्थिति में संबंधित पदाधिकारी ने मामले की पड़ताल की। इसके बाद ग्रामीण को आश्वस्त किया गया कि 30 सितंबर तक एक महीने का बकाया राशन सभी लाभुकों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद सभी ग्रामीण वापस लौट गए।

Exit mobile version