Site icon

किशोर कुमार के 95वें जयंती पर द मुड आफ मेलोडी किशोर कुमार नाइट का किया जाएगा आयोजन

IMG 20240803 WA0015
IMG 20240803 WA0016 edited

सरायकेला – खरसावां : सरायकेला खरसावां जिले के टाउन हॉल मंजना घाट सरायकेला में यूनाइटेड टेरेक सिंगर्स सीनी के तत्वावधान में स्वर्गीय किशोर कुमार के 95 वें जयंती के शुभ अवसर पर 4th अगस्त को द मुड आफ मेलोडी किशोर कुमार नाइट संध्या का आयोजन रखा गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक अनिल सुरिन के देख रेख में कार्यक्रम किया जाएगा। आयोजन की रूपरेखा और प्रस्तुति की जिम्मेदारी राजेश सुरिन, राजकुमार पिंगुवा, भीम सिंह कुदादा द्वारा पूरी की जाएगी एवं गायकार पंचू कुमार मुखी, रोशन लाल मलिक, अनिल सुरिन, विशाल मुखी, तुलसी कुंभकार, निराकार लोहार, प्रिया, महाश्वेता, स्वाति, रूबी जेना, दीपा कुमारी, प्रिति, एंकर मयंक सेकसेरिया, मुकेश कुमार पंडा के द्वारा प्रस्तुत किए जायेंगे।

Exit mobile version