Site icon

लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा भाजपा नेता शिव शंकर सिंह द्वारा संचालित चलित कार्यालय

IMG 20240924 WA0076

भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह द्वारा संचालित चलित कार्यालय आज बिरसानगर जोन न. 4 काली मंदिर के समीप पहुंचा। देखते ही देखते सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग आयुष्मान भारत योजना कार्ड, पेंशन योजना, वोटर कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि बनवाने के लिए जोर लगाते नजर आए।

लाभुकों में किसना देवी और किसना सोल जैसे महिलाओं ने भाजपा नेता शिव शंकर सिंह की इस पहल की सराहना की। कहा इससे पहले लोगों को कार्यालय और प्रज्ञा केन्द्रों का चक्कर काटना पड़ता था। अब चलित कार्यालय के माध्यम से मोहल्ला- बस्ती पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य प्रसंशनीय है।

Exit mobile version