Site icon

पुलिस के पैरों तले कुचला जाने से हुई नवजात की मौत ! गिरफ्तारी के लिए गयी थी पुलिस

झारखंड : गिरिडीह जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पुलिसकर्मी की पैर से कुचलकर नवजात की मौत हो गई। पूरा मामला गिरिडीह जिला के देवरी थानाक्षेत्र अंतर्गत कोशोगोंदोदिखी गांव का है। घटना के संबध में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम एक आरोपी को पकड़ने गांव गई थी तभी एक पुलिसकर्मी के पैर से नवजात बच्चा कुचल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों में काफी आक्रोश है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी संगम पाठक दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

मृत नवजात की मां ने लगाया गंभीर आरोप

घटना की जानकारी देते हुए मृत नवजात की मां नेहा देवी ने बताया कि बुधवार को तड़के देवरी थाने की पुलिस उनके घर पहुंची। पुलिसकर्मी उनके ससुर भूषण पांडेय को तलाश रहे थे। पुलिस घर के अंदर घुसी तो घरवाले बाहर निकल गए। अंदर चौकी पर केवल 4 दिन का नवजात सो रहा था। नेहा का कहना है कि पुलिसकर्मियों के जाने के बाद जब अंदर जाकर देखा तो बच्चे के शरीर में कोई हरकत नहीं थी। वो मर चुका था। परिजनों का आरोप है कि किसी पुलिसकर्मी के पैर से दबकर बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इधर, नवजात बच्चे की मौत के बाद मां नेहा देवी और पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version