Site icon

झारखंड सरकार द्वारा झींकपानी लोकेसाई, टोन्टो रेंगड़ाहातु पथ के निर्माण का श्रेय मंत्री दीपक बिरूवा और जनता को जाता है : बुधराम लागुरी

IMG 20241009 WA0018 removebg preview

चाईबासा : झारखंड सरकार द्वारा झींकपानी लोकेसाई, टोन्टो रेंगड़ाहातु पथ का निर्माण की कैबिनेट से पास कराना मंत्री दीपक बिरूवा और जनता को श्रेय जाता है। यह बातें आज पश्चिमी सिंहभूम जिला के पूर्व झामुमो प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने अपने प्रेस बयान जारी कर कही है। श्री लागुरी ने कहा कि यह सड़क झींकपानी लोकेसाई से टोन्टो प्रखंड कार्यालय चौक, बड़ा झींकपानी, भुइयांसाई, दुरुला, कुदामसादा, लिसिमोती चौक के बाद टोन्टो चौक से बांदाबेड़ा, टेंसेरा होते हुए रेंगड़ाहातु स्कूल चौक तक कुल 25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है। इसको लेकर टोंटो प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने जनता की मांग पर मंत्री दीपक बिरुवा के समक्ष हमेशा से अपनी बातों को मुखर होकर रखी थी।

जिसे मंत्री श्री बिरुवा ने जनता की समस्याओं को देखते हुए वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण किया इसके लिए टोन्टो प्रखंड के सभी झामुमो कार्यकर्ता और जनता मंत्री श्री दीपक बिरुवा के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री लागुरी ने कहा कि गत दिनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोल्हान की निरीह आम जनता को बरगला कर पदयात्रा में शामिल कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास किया है। जिसे आम जनता अच्छी तरह से जानती है कि मंत्री श्री बिरुवा के कार्यकाल में जिस तरह से कोल्हान क्षेत्र में विकास कार्य हुआ है वह किसी भी पूर्व के मुखिया या विधायकों ने नहीं किया है। आज अपने चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में श्री विरूवा ने सड़क, पूल पुलिया समेत आम जनों की ज्वलंत मुद्दों को अपने विधानसभा सदन में मुखर होकर आवाज बुलंद करने का काम किया है।

Exit mobile version