Site icon

मानगो में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती , वंशजों ने मंदिर बनाने का लिया संकल्प

IMG 20240224 WA0042
IMG 20240224 WA0039

जमशेदपुर : मानगो दलमा पहाड़ की तराई में बसे कुमरुम बस्ती में संत रविदास के वंशजों ने संत शिरोमणि रविदास जी की 647 वीं जयंती धूमधाम से मनाई। बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में रविदास समाज के लोग एकत्रित होकर ठाकुर संत रविदास जी के चित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन समर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंझगांव महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मानदेव रविदास जी शामिल हुए।

कार्यक्रम में उपस्थित रविदास समाज के लोगों ने बताया कि पूरे जिले में संत शिरोमणि रविदास जी की कहीं भी मंदिर अथवा प्रतिमा नहीं स्थापति है जिसका मलाल पूरे समाज को है रविदास समाज के लोगों ने बताया कि लोग उनकी प्रतिमा अपने घर में रखकर ही पूजा अर्चना करते हैं अगर मंदिर रहता तो दुसरे समाज के लोग भी उनकी पूजा अर्चना करते।

मौके में उपस्थित बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा संत शिरोमणि रविदास जी केवल रविदास समाज के नहीं बल्कि देश के सभी समाज के संत और गुरु रहे हैं। उनके लिखे हुए दोहे को लोग अनुसरण करेंगे तो लोगों के जीवन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आएगी। विकास सिंह ने कहा सामाजिक समरसता और ज्ञान के परिमूर्ति रहे हैं संत रविदास। उनकी 647 वीं जयंती के पुनीत अवसर पर रविदास समाज के साथ-साथ कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने संत रविदास जी की प्रतिमा के सामने संत रविदास जी स्थाई प्रतिमा और मंदिर बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया के संत रविदास जी कारण ही भारत में रहने वाले सभी लोगों को बराबर का सम्मान और अधिकार मिला हुआ है। कार्यक्रम के बाद ठाकुर संत रविदास जी की आरती की गई इसके बाद पूरे मोहल्ले में प्रसाद का वितरण किया गया। उपस्थित लोगों सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए सामूहिक रूप से बैठकर एक साथ भोजन कर संत रविदास जी के पद चिन्हों में चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, महादेव रविदास, विमल बैठा,गणेश रविदास, संतोष रविदास, सीताराम अग्रवाल, अमरिंदर पासवान, राजेंद्र राम, खोगेंन रविदास, विकास सहानी, अर्जुन रविदास, विक्की रविदास, राजेश रविदास, सपन कुमार, भोक्तो रविदास, अंकित रविदास, छोटे लाल सिंह, संदीप शर्मा, राकेश लोधी, राम सिंह कुशवाहा संतोष चौहान, दुर्गा दत्त, संजय सिंह, गोपी चौधरी, दयाकांत तिवारी, मंजू रविदास, सपना रविदास, प्रतिमा रविदास, लाल मुनी रविदास, रोहित उपाध्याय, विजय सिंह, संजु देवी, अश्वनी सिंह, विजय महतो सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।

Exit mobile version