Site icon

दूसरे साल भी नहीं हुई बरटांड़ बस स्टैंड की नीलामी, बोली लगाने से इनकार किया ठेकेदारों ने

धनबाद: नगर निगम ने धनबाद अंचल के तीन और सिंदरी के एक बस स्टैंड की बंदोबस्ती नीलामी की सूचना निकाली थी। इसमें बरटांड़ बस स्टैंड पड़ाव का बेस प्राइज सबसे अधिक 90 लाख 11 हजार रुपये निर्धारित किया गया था। नीलामी की इतनी अधिक राशि को देखते हुए लगातार दूसरे साल किसी भी ठेकेदार ने बोली लगाने से इनकार कर दिया।

चार बस स्टैंड में से केवल तीन की ही हो सकी नीलामी

चार बस स्टैंड में से सिर्फ तीन की ही बंदोबस्ती हो सकी। बरटांड़ बस स्टैंड की बंदोबस्ती लगातार दूसरे साल भी नहीं हो सकी। दो साल से नगर निगम ही बरटांड़ बस स्टैंड में पार्किंग शुल्क वसूल रहा है। 2020 में इसी पार्किंग स्टैंड के बंदोबस्ती एक करोड़ छह लाख में हुई थी। इसी वजह से बेस प्राइस 90 लाख रुपये चला गया।

इससे पहले बेस प्राइस लगभग 55 लाख रुपये थी। अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो ने बताया कि बरटांड़ बस स्टैंड पार्किंग की बंदोबस्ती नहीं हो सकी है। इसके लिए फिर से निविदा निकाली जाएगी, तब तक नगर निगम भी शुल्क वसूल करेगा।

इन पार्किंग स्टैंड की हुई बंदोबस्ती

शांति भवन से टाटा मोटर्स एवं राजेंद्र मार्केट कुआं तक सड़क के दोनों ओर, बेस प्राइस नौ लाख 26 हजार। अभिषेक कुमार सिंह ने नौ लाख 38 हजार की बोली लगाकर पार्किंग अपने नाम की। इसमें 7.5 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देना होगा।
पुराना बाजार पानी टंकी चौपाटी, बेस प्राइस पांच लाख 49 हजार 400, दिलीप कुमार सिंह ने पांच लाख 52 हजार 400 की बोली लगाकर पार्किंग अपने नाम की। इसमें 7.5 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देना होगा
परघाबाद बस, ट्रैकर एवं ऑटो स्टैंड, बेस प्राइस पांच लाख 70 हजार 881, राजेश सिंह ने पांच लाख 86 हजार की बोली लगाकर पार्किंग अपने नाम की। इसमें 7.5 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देना होगा।

Exit mobile version