
जम्मू – कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले की सूचना मिल रही है। आतंकवादियों ने अनंतनाग में एक महिला फरहा निवासी जयपुर और उसके पति तबरेज पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई। इसके अलावा दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक और आतंकी हमले की भी सूचना मिली है।
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर लिखा- ‘आतंकवादी ने यन्नार, अनंतनाग में एक महिला फरहा निवासी जयपुर और उसके पति तबरेज को गोली मारकर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।’
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि शोपियां के हीरपोरा में भी आतंकवादी ने पूर्व सरपंच पर गोलीबारी की, जिसकी पहचान ऐजाज अहमद के रूप में हुई है।