Site icon

टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया

IMG 20230908 WA0007
IMG 20230908 WA0006

जमशेदपुर : प्रख्यात शिक्षाविद्, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस को गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के सभागार में मनाया, कार्यक्रम की शुरुवात डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के समक्ष दीप जला कर और अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई। मौके पर उपस्थित कॉलेज प्रबंधन के अध्यक्ष श्री राकेशश्वर पांडे ने अपने संबोधन में कहा की शिक्षक भविष्य निर्माता होते है, उन्हें चाहिए कि वो बच्चों की भावना को समझते हुए उनके अनुरूप अपनी शिक्षण पद्धति को तैयार करे, उन्हें पढ़ाई बोझ ना लगे बल्कि उन्हें यह समझाए की शिक्षा उनके जीवन को श्रेष्ठ बनाएगी और कार्यक्रम को सचिव मनोज कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन परविंदर सिंह सोहल ने किया। (जारी…)

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री राकेशश्वर पांडे, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महाविद्यालय के सचिव मनोज कुमार सिंह, सतनाम सिंह, गौतम दे, ए रमेश राव, वकील खान, साइ बाबू राजू, जगजीत सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, कॉलेज की प्राचार्य श्री मति रंजना भगत,श्रीमती कामिनी गुप्ता, श्रीमती ममता सवाई, श्रीमती सीमा कुमारी, मिस झूमा घोषाल, श्रीमती सरिता कुमारी, श्रीमती आभा सिंह, श्रीमती नेहा रानी, श्रीमती मीरा श्रीवास्तव, श्रीमती शेफाली पूर्ति, श्रीमती एस प्रसाद, श्रीमती लीलावती देवी, कॉलेज के नॉन टीचिंग स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थी।

Exit mobile version