Site icon

टाटानगर को मिलेगी नई ट्रेनों की सौगात, अमृतसर ट्रेन का बढ़ेगा फेरा

4fe828a54119d6a5a8212e7518e061b9449f4aadc35d9db8f3eea8825ecde425.0

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन को ओडिशा, यूपी और बिहार मार्ग में कई ट्रेनों की सौगात जल्द मिलेगी। लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन से टाटानगर होकर पूरी के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। गोरखपुर और बनारस होकर प्रस्तावित नई ट्रेन के चलने से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल, बिहार एवं झारखंड के विभिन्न जिला के निवासियों को आवागमन में सहूलियत होगी। (जारी…)

जानकारी के अनुसार लखनऊ की योजना को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। कोच की व्यवस्था होने पर ट्रेन को गोमतीनगर से पुरी के लिए सिग्नल मिलेगा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इनमें कुछ ट्रेनों का परिचालन अगले माह से शुरू हो सकता है।
दूसरी और ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन भुवनेश्वर में पुरी से टाटानगर होकर मुंबई के लिए नई ट्रेन चलाने की तैयारी में है।में मुजफ्फरपुर से टाटानगर एवं जयनगर तक नई ट्रेन चलाने की योजना पर पहले से काम हो रहा है क्योंकि कोल्हान के मिथिला निवासी टाटानगर से जयनगर ट्रेन की मांग वर्षों से उठा रहे हैं। पूर्व में दरभंगा-पुरी ट्रेन को टाटानगर होकर चलाने का सर्वे हुआ था लेकिन सिग्नल नहीं मिला। (जारी…)

टाटानगर में पांच दिन खड़ी रहने वाली गोड्डा ट्रेन की बोगियों को हैदराबाद या भाया गया होकर पटना तक चलाने का प्रस्ताव चक्रधरपुर मंडल से रेलवे बोर्ड में भेजा गया है, जबकि बेंगलुरु आईआरटीटीसी की बैठक में टाटानगर विशाखापट्टनम का मुद्दा उठा था। रेलवे की योजना सफल होने पर झारखंड, बिहार, यूपी, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के हजारों यात्रियों को आवागमन की एक नई सुविधा मिलेगी।

एर्नाकुलम व अमृतसर ट्रेन का बढ़ेगा फेरा

दक्षिण पूर्व जोन में टाटानगर एर्नाकुलम, जम्मूतवी और अमृतसर जलियांवाला बाग ट्रेन का फेरा बढ़ाने की तैयारी शुरू है। जम्मूतवी व जलियांवाला बाग ट्रेन का फेरा विस्तार का प्रस्ताव चक्रधरपुर मंडल ने दिया है, जबकि एर्नाकुलम ट्रेन का फेरा बढ़ाने का सर्व पहले हो चुका है। इससे एर्नाकुलम ट्रेन को सप्ताह में चार दिन जलियांवाला बाग ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन और जम्मूतवी एक्सप्रेस को सप्ताह में चार दिन चलाने की तैयारी है।

एक अक्तूबर से बदलेगा ट्रेनों का समय

रेलवे में एक अक्तूबर से टाटानगर से विभिन्न मार्ग की ट्रेनों के परिचालन समय में फेरबदल हो सकता है। इस दौरान ट्रेनों का फेर बढ़ाने और नई ट्रेन चलने की घोषणा होने की उम्मीद है। ट्रेनों के समय में बदलाव को लेकर चक्रधरपुर मंडल के सभी स्टेशनों से रेलवे ने प्रस्ताव मांगा था। जानकारी के अनुसार मुंबई और बिहार मार्ग की ट्रेनों के परिचालन समय में फेरबदल हो सकता है।

Exit mobile version