
जमशेदपुर : एकलव्य संस्था ने एक गरीब परिवार को श्राद्धकर्म हेतु सूखा राशन देकर सहयोग की। इस संबंध में संस्था के संस्थापक सदस्य राजेश गुप्ता ने बताया कि उनके मित्र के माध्यम से जानकारी मिली थी कि सोनारी मैरिन ड्राइव के रहने वाले सुब्रतो महतो का निधन हुआ है, परिवार की हालत ठीक नहीं होने के कारण श्राद्धकर्म में दिक्कत हो रही है। इसके बाद संस्था पदाधिकारी कुमार विकाश, राजेश गुप्ता व कन्हैया प्रसाद सोनारी पहुंचकर मृतक के पुत्र लालटू महतो से मिलकर सूखा राशन देकर श्राद्धकर्म हेतु सहयोग किया।