Site icon

शुक्रवार को HEC मुख्यालय का चक्का जाम करेंगे सप्लाई मजदूर

n603359364171406353372814a0e63184e205fac48292164aa98cc9afb3292f11844a03b42801c845b4a0ce

राँची : गुरुवार को भवन सिंह की अध्यक्षता में सप्लाई मजदूरों की बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से मुख्यालय का चक्का जाम किया जाएगा. सप्लाई मजदूरों को भारी संख्या में जुटाने के लिए जन सम्पर्क अभियान अभियान हटिया, सीटीओ, नयासराय और एचईसी सेक्टर धुर्वा आदि जगहों पर चलाया जायेगा.

बैठक में सभी से कहा गया की अपने-अपने क्षेत्र में जो मजदूर नहीं आ रहे हैं, उन्हें आन्दोलन में साथ देने के लिए आने का आह्वान करें. इस आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाने का समय आ गया है. नहीं तो वे छंटनी के शिकार होंगे और एचईसी मजदूर बचाओ जन संघर्ष समिति इसका जिम्मेवार नहीं होगा. प्रबंधन की असली मंशा छंटनी का भी है.

चक्का जाम में एचईसी के सभी नेता कार्यकर्ता एवं मजदूर आमंत्रित हैं. बैठक ने लगभग 300 मजदूरों ने भाग लिया. मुख्य रूप से दिलीप सिंह, मनोज पाठक,वाई तिरपाठी,राणा कुमार सिंह ,प्रमोद ,राजेश शर्मा ,रथु दोहरा,शांति देवी,शारदा देवी शामिल रहे.

Exit mobile version