Site icon

एसडीओ के रूप में सुनील कुमार प्रजापति ने ग्रहण किया पदभार, कहा क्षेत्र के लोगों को हर सम्भव न्याय मिलेगा

8b8633af7f37ed2a6c2d75126dec55f8345a7d03a3d4af6a259b71606df978fc.0

सरायकेला: अनुमंडल के नए एसडीओ के रूप में सुनील कुमार प्रजापति ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने निवर्तमान एसडीओ पारुल सिंह से गुरुवार देर शाम पदभार ग्रहण किया. श्री प्रजापति इससे पूर्व रामगढ़ के दुलमी बीडीओ थे. उन्होंने बताया कि विधि- व्यवस्था संधारण उनकी प्राथमिकता रहेगी. फिलहाल आगामी लोकसभा चुनाव शांति एवं निष्पक्ष सुनिश्चित करना प्राथमिकता रहेगी.

उन्होंने कहा कि निवर्तमान एसडीओ द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर आगे बढ़ाना और क्षेत्र के लोगों को हर संभव न्याय मिले इसपर काम किया जाएगा. बता दें कि छोटे से कार्यकाल में निवर्तमान एसडीओ पारुल सिंह ने दुर्गा पूजा और छठ को जहां शांतिपूर्वक संपन्न कराया वहीं आदित्यपुर के जमना ऑटो, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल को लेकर ग्रामीणों के साथ हुए विवाद को आगे बढ़कर सख़्ती से निपटाया. वहीं प्रदूषण के मामले में कांड्रा वासियों की शिकायत पर नीलांचल, अमलगम और आधुनिक पावर पर नकेल कसने का काम किया.

इतना ही नहीं फर्जी तरीके से सरकारी जमीन की घेराबंदी कर टाऊनशिप निर्माण कार्य करा रहे वॉटर मार्क प्रोजेक्ट की जांच कर फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. इस बीच चुनाव आयोग के सख़्ती के बाद सरकार ने उनका ट्रांसफर कर दिया. श्रीमती सिंह ने भरोसा जताया कि नए एसडीओ लोकहित में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को आगे ले जाएंगे. इस दौरान सभी ने नए एसडीओ का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

Exit mobile version