जमशेदपुर : जमशेदपुर के एग्रिको में स्थित सुमन मेमोरियल स्कूल में आज बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों ने भी उत्साह से भाग लिया और आज़ादी के इस महाउत्सव को मनाया। (जारी…)
स्कूल परिसर में झंडोत्तोलन के साथ राष्ट्रगान गाया गया। जिसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चें महात्मा गांधी, भीम राव अम्बेडकर, रानी लक्ष्मीबाई, सैनिक इत्यादि के किरदार में दिखें। छोटे बच्चों को इस तरह से किरदार में प्रस्तुत करना विद्यालय द्वारा सराहनीय कदम था। बच्चों ने देशभक्ति गीतों में अपने नृत्य प्रस्तुत करके इस उत्सव को और भी आंनदित बना दिया।