Site icon

कोलकाता की प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और जघन्य कृत्य कर हत्या की घटना ह्रदय विदारक – सुमन कारूवा

IMG 20240422 WA0006

सरायकेला खरसावां : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता की प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और जघन्य कृत्य कर हत्या की घटना ह्रदय विदारक है। देश में ऐसी अमानवीय घटना काफी चिंतनीय विषय है।

श्रीमती सुमन कारूवा ने कहा कि 36 घंटे की ड्यूटी करने के बाद एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार होती है और फिर ऐसी निर्मम हत्या की जाती है जिसका शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है। चश्मा शीशा भी पीड़िता के आंखों में धंस जाती है इतनी दर्दनाक और वीभत्स घटना के बाद भी मेडिकल कॉलेज कोलकाता के प्राचार्य के ऊपर एफआईआर और कारवाई नहीं किए जाना घोर चिंता का विषय है।

इधर देश भर में डाक्टरों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। न्याय के लिए अन्ततः डाक्टर रेप मर्डर केस को सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान में लेने और सीजेआई की पीठ मंगलवार को निर्धारित की सुनवाई तिथि अब पीड़िता को न्याय और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

Exit mobile version