Site icon

नान टेक्निकल पोस्ट कैटेगोरी के लिए अनूसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, पी एच, महिला वर्ग के लिए पूर्व की तरह “निशुल्क” आवेदन शुल्क हो – सुमन कारूवा

IMG 20240422 WA0006
IMG 20241001 WA0004

सरायकेला खरसावां : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुमन कारूवा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड ने नान टेक्निकल पोस्ट कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए रेलवे संस्थान में भर्ती अभियान काफी अरसे के बाद निकाले जाने का स्वागत करती हूं।

उन्होंने साथ ही साथ केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव महोदय से आग्रह किया है कि अनूसूचित जाति, अनूसूचित जन जाति, पी एच, महिला वर्ग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क दो सौ पचास रुपए निर्धारित की गई है ,जो पूर्व में निशुल्क रहती थी, आवेदन पत्र भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते थे। केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मांग कि है कि वर्तमान में निकली गई, नान टेक्निकल पोस्ट कैटेगोरी के लिए अनूसूचित जाति, अनूसूचित जन जाति, पी एच, महिला वर्ग के लिए पूर्व की तरह आवेदन पत्र भरने के लिए आवेदन शुल्क “निशुल्क” की जाए जिससे समाज के दलित वर्ग आवेदन पत्र भर सके और अपनी योग्यता के अनुसार अपने हक अधिकार प्राप्त कर सके।

Exit mobile version