Site icon

सोनारी आंध्र समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के भजन कार्यक्रम में पहुँचे सुधीर कुमार पप्पू, राज्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

IMG 20240911 WA0012
IMG 20240911 WA0016

जमशेदपुर : सोनारी राम मंदिर प्रांगण में सोनारी आंध्र समिति के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज गणेश उत्सव के साथ साथ साई बाबा की पूजा और भजन का आयोजन किया गया था।सोनारी शांति समिति के सदस्य और पूजा कमेटी के सदस्य भाई हर्ष नायडू के आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी एवं सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू और विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा नेता सह सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी उपस्थित हुए।

अध्यक्ष – के. श्रीनिवास राव, उपाध्यक्ष – ई. धर्म राव, पी. बलराम शर्मा महासचिव – के. हनुमंता राव कोषाध्यक्ष, एस.वी. कृष्ण राव महिला समिति सदस्य, के. मणि, के. शैलिका और बाकी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र पहनाकर ढ़ोल नगाड़े के साथ किया। उसके उपरांत सुधीर कुमार पप्पू और राहुल भट्टाचार्जी ने मिलकर प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता देवों के देव महादेव के पुत्र गणेश जी की आरती किये और साई बाबा की भी आरती कर समस्त झारखंड वासियों की स्वस्थ-सुखद और उज्जवल भविष्य की कामना किये। इस पूजा अर्चना के समय हम लोगों के साथ अरविंद पांडे और भाई सर्वेश भी मौजूद थे। अतिथियों ने सोनारी आंध्र समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को खासकर के भाई हर्ष नायडू का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version