Site icon

चंद्रवंशी समाज का होली मिलन समारोह का हुआ सफल आयोजन

जमशेदपुर : काशीडीह स्थित चन्द्रवंशी भवन में चन्द्रवंशी समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जो सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। आयोजन का शुभारंभ जरासंध महाराज के चरणों में गुलाल अर्पित करके किया गया। उसके बाद सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाने के साथ पकवानों का लुत्फ़ भी उठाया। समाज के लोग होली के गीत में झूमते हुए होली मिलन के इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक मनाया। संतोष चन्द्रवंशी ने समस्त चन्द्रवंशी समाज के सदस्यों को अपना अहम योगदान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस आयोजन में शिवम कंस्ट्रक्शन के मालिक वीरेंद्र सिंह, चन्द्रवंशी समाज के अध्यक्ष संतोष चन्द्रवंशी, सचिव राजकुमार चन्द्रवंशी, मंत्री आनंद, गम्हरिया चन्द्रवंशी समाज के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान चैयरमैन डॉ ज्योति संग उनके पूरे सदस्य और बारीडीह चन्द्रवंशी समाज के रामेश्वर प्रसाद, बिनय, चन्द्रेश्वर बाबू इत्यादि उपस्थित थे।

Exit mobile version