Site icon

प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा हुआ : सुबोध झा

n5719601581704805586508a2d575c9d74d4b441e4b77af1de8fad7c971e04ac195158b20fa25de76e190f7

जमशेदपुर : श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में बनकर तैयार नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. इसे लेकर जहां लोगों में खुशी है, वहीं मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार सेवकों में इसे लेकर उत्सुकता है. इस कार्य में सहयोग देने वाले बजरंग दल के पूर्व संयोजक सुबोध झा को विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार अभिनन्दन किया जा रहा है. लोग उनके बागबेड़ा आवास पर आकर उनका जोरदार स्वागत कर रहे है. (जारी…)

शनिवार को हिंदू जागरण मंच, बजरंग सेना के सदस्य गण, हिंदू वाहिनी, विश्व सनातन सेवा, सोनारी हनुमान अखाड़ा एवं अन्य संगठनों ने उन्हें प्रभु श्री राम का चित्र देकर सम्मानित किया. साथ ही पगड़ी पहनाकर, तलवार भेंटकर व मुहं मीठा करवा कर सम्मानित किया. हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने बताया बागबेड़ा, जुगसलाई, परसुडीह क्षेत्र से बजरंग दल का उद्घोष करने वाले सुबोध झा अयोध्या जाकर बाबरी मस्जिद विध्वंस में फैजाबाद जेल में बंद रहे. राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में शामिल होने के कारण सुबोध झा पर कई मामले दर्ज हुए. अयोध्या आंदोलन में बाबरी ढांचा ध्वस्त होने के बाद सुबोध झा पर मुकदमा हुआ था. (जारी…)

जमशेदपुर आने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए वे रात्रि में छुपकर इधर-उधर रहते थे. सुबोध झा के द्वारा आए हुए हिंदू संगठनों के सभी नौजवानों को हनुमान चालीसा और संगठन के प्रमुख को स्वयं पगड़ी पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर प्रोत्साहित किया. उन्होंने सभी से हिंदू संगठन और हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आने की अपील की. कहा कि 22 जनवरी को अपने-अपने निवास पर दीपक जलाएं.

Exit mobile version