पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां के जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड के रूप में श्रीमती जैस्मिका बासके ने पदभार ग्रहण किया । निवर्तमान जिला विकास प्रबंधक श्री सिद्धार्थ शंकर, का पदस्थापन नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय राँची में हुआ है। श्री शंकर ने नए डीडीएम को बेहद सक्षम पदाधिकारी बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में नाबार्ड के विभिन्न नई योजनाओं को विस्तार और तीव्रता मिलेगी।
श्रीमती जैस्मिका बास्के ने लिया डीडीएम, नाबार्ड का पदभार
