Site icon

20 कमरों का सीतारामडेरा आदिवासी उच्च विद्यालय 1.68 करोड़ की लागत से बनेगा

आदिवासी प्लस-टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय का नया भवन 1.68 लाख की लागत से बनेगा। विधायक सरयू राय ने स्कूल कैंपस में सोमवार को इसका शिलान्यास किया। नया स्कूल भवन 20 कमरों का होगा। वर्ष 2008-09 में स्कूल में 20 कमरों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 30 लाख रूपये का आवंटन हुआ था। 11 साल तक कमरों का निर्माण नहीं हुआ और 20 मई 2019 को उक्त राशि वापस हो गई।

इसके बाद 10 जनवरी 2019 को भवन निर्माण विभाग ने स्कूल के पुराने भवन को कंडम घोषित कर अगस्त 2019 में उसे ध्वस्त कर दिया। स्कूल के विद्यार्थी 2019 से आजतक बगल के स्कूल में पढ़ने के लिये बाध्य हैं। सरयू राय ने नया भवन के लिए जनवरी 2021 में शिक्षा विभाग को पत्र लिखा। अगस्त 2021 में 1 करोड 68 लाख 38 हजार रूपये की स्वीकृत हुई। कमरों के निर्माण में देर होने का मामला विधानसभा के बजट सत्र में भी उठाया गया। शिलान्यास के मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला अभियंता प्रभाकर, प्रधानाध्यापक छोटन लोहरा, विधायक प्रतिनिधि एसपी सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक लाल बहादुर सिंह, सांसद प्रतिनिधि चन्द्र शेखर मिश्रा, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, अजय सिन्हा, अमित शर्मा, मनोज सिंह उज्जैन, सुमित साहु एवं विवेक पांडेय मौजूद थे।

Exit mobile version