Site icon

कंवर ग्रेवाल को सिख नौजवान सभा ने दी विदाई, सतबीर सिंह ने कहा – गायकी द्वारा गुरु उपदेश को लोगों तक पहुंचा रहे हैं

IMG 20240407 WA0009
IMG 20240407 WA0006

जमशेदपुर : सेंट्रल सिख नौजवान सभा के बैनर तले शनिवार को साकची गुरुद्वारा मैदान में हुए वैसाखी की शाम गुरु के नाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाब के विश्व प्रसिद्ध सूफी गायक कंवर ग्रेवाल ने लौहनगरी में बसते सिख समाज को मस्ताना बना दिया. सिख युवा पीढ़ी में वह अपने कार्यक्रम के माध्यम से जोश भर गए. सारे युवा उनके विचारों और गायकी के मुरीद हो गए.

रविवार को कंवर ग्रेवाल को नौजवान सभा ने विदाई दी. प्रधान अमरीक सिंह, पूर्व प्रधान सतबीर सिंह सोमू, चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, चंचल भाटिया, कार्यकारी प्रधान इंद्रजीत सिंह इन्दर, एवं अन्य उनसे मिले. चंचल भाटिया ने उनसे शीघ्र पंजाब जाकर मिलने की बात कही और जमशेदपुर में बहुत जल्द बड़ा समागम कराने की घोषणा की, जिसके लिए कंवर ग्रेवाल को शामिल होने की गुजारिश की.

कंवर ग्रेवाल ने भी भरोसा दिया कि जमशेदपुर मिनी पंजाब है और यहां के लोगों से मिले प्यार को वह कभी भुला नहीं सकते. जब कभी भी उन्हें जमशेदपुर बुलाया जायेगा वह जरूर यहां के संगत के दर्शन करेंगे. सोमू ने कहा कि कंवर ग्रेवाल की बेटियों के प्रति काफ़ी बेहतर सोच है. गुरु के उपदेशों को वह लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं गायकी के द्वारा. दमनप्रीत ने भी उनकी तारीफ की. इसके बाद सभी पदाधिकारी उन्हें रांची एयरपोर्ट तक ड्राप करने के लिए रवाना हुए. इस दौरान कंवर ग्रेवाल ने सभी के साथ फोटो भी खिंचवाई.

पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

शनिवार के कार्यक्रम में कंवर ग्रेवाल ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी लोगों को संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान डिस्पोजल में जूस पिने के बाद उन्होंने अपने डिस्पोजल को फेंकने के बजाय जेब में रख लिया और फिर लोगों को यह संदेश दिया कि समाज ही पर्यावरण को संजो कर रख सकता है.

Exit mobile version