Site icon

श्री राम हनुमंत कथा का हुआ शुभारंभ, भक्तिमय माहौल में झूमे भक्त जन, देखें वीडियो

IMG 20230321 WA0018
Screenshot 2023 0321 235704

जमशेदपुर : काशीडीह स्थित ठाकुर प्यारा सिंह दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित श्री राम हनुमंत कथा का आज शुभारंभ हुआ। जहाँ भारी संख्या में भक्त जनों ने उपस्थित हुए और कथा का आनंद लिए। कथा का शुभारंभ से पहले भाजपा धनबाद प्रभारी अभय सिंह द्वारा प्रयागराज से आये कथा वाचक आचार्य श्री जगदीश भूषण महाराज को अंगवस्त्र एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने आचार्य के साथ आये साथीगणों को भी सम्मानित किया।

कथा के दौरान काशीडीह मैदान में इस कदर भक्तिमय माहौल बना की वहाँ उपस्थित भक्तजन मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे और भगवान श्री राम के नाम का जयघोष करने लगे। बता दें कि कथा 21 मार्च से 29 मार्च तक रोजाना संध्या 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक होगी और दिनांक 30 मार्च 2023 को संध्या 5 बजे भव्य शोभायात्रा और रामनवमी अखाड़ा जुलूस काशीडीह दुर्गापूजा मैदान से निकाला जाएगा।

Exit mobile version