
जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस ने गुरुवार सुबह कंपनी गेट के सामने फुटपाथ से आधा दर्जन दुकानों को हटवा दिया। इससे सुबह में कुछ घंटे चाय, नाश्ता और पान-खैनी की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा है।
पुलिसकर्मियों ने लोगों को फुटपाथ पर दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी। इससे पूर्व 15 फरवरी को भी जुगसलाई थाना और ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जुगसलाई कंपनी गेट के सामने की फुटपाथ से जूता, रूमाल, हेलमेट और चाय-नाश्ता बेचने वाली आधा दर्जन ठेला व गुमटी को हटाया था।