Site icon

शौर्य जागरण रथ यात्रा का सोनारी श्रीराम मंदिर और कदमा रंकिनी मंदिर में हुआ भव्य स्वागत

IMG 20231004 WA0015

जमशेदपुर : बजरंगदल शौर्य जागरण रथ यात्रा पहुंचा सोनारी राम मंदिर और कदमा रंकिनी मंदिर, कदमा मे रामनगर चौक, उलियान मेन रोड राॅयल मेडिकल, उलियान मोड चौक नेताजी पार्क के समीप, गणपति विलास समिति पूजा समिति सभी ने पुष्पवर्षा तथा मिठाई बांटकर किया भव्य स्वागत। कदमा के रथ संचालन का नेतृत्व उत्तम कुमार दास, जीतेंद्र प्रमाणिक, सुभाष चटर्जी जी, प्रदीप सिंह, आकाश राज, शंभू प्रमाणिक, विवेक शर्मा, सुधा जौहरी, लक्की कर्मकार, साबरमल शर्मा, प्रकाश मिश्रा सोनारी से संचालन शंकर राव, आदित्य वर्मा के द्वारा किया। (जारी…)

मुख्य वक्ता सेवा भारती के प्रसेनजीत तिवारी जी ने अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के आंदोलन में हिंदू समाज के 500 वर्षों के बलिदान और शौर्य को आने वाली पीढ़ी के लिए हिंदू समाज का गौरव बताया। हिंदू समाज एक रहे ताकि भारत देश को राष्ट्र विरोधी ताकतों से बचाया जा सके और हम हर चुनौतियों का सामना एक होकर करे। इसी से राम राज्य की स्थापना की जा सकेगी। (जारी…)

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधांशू ओझा, आजसू वरिष्ठ नेता व समाजसेवी मुन्ना सिंह, भाजपा नेता शंकर राव, धर्मेंद्र प्रसाद, रंजीत पंडित, राॅयल योगा संचालक जीतू जी, दीपल विश्वास, जमशेदपुर विहिप बजरंगदल महानगर से चंद्रिका भगत, गोपी राव, मनीष सिंह, चंदन दास, भोला लोहार, विभाग से जनार्दन पांडेय, प्रांतीय अधिकारी अवतार सिंह गांधी, बबली सोनम, पूनम रेड्डी, राजेश चौबे, अनिरुद्ध गिरि जी व अन्य कार्यकर्तागण संग समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल रहे।

Exit mobile version