
जमशेदपुर : कांग्रेस के प्रवक्ता डाक्टर अजय कुमार के द्वारा राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ऊपर गलत आरोप लगाना यह मानसिक दिवालियापन का धोत्तक है। शायद डाक्टर अजय कुमार आरएसएस के पाठशाला में नहीं पढ़े है इसलिए इस प्रकार की बाते करना पागलपन ही है। उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने कही।
श्री सिंह ने कहा कि डाक्टर अजय अब अपने आका को खुश करने के लिए आरएसएस को निशाना बनाकर मुस्लिम तुष्टिकरण और इसायितीकरण को खुश कर रहे है।
डॉ अजय जी को यह मालूम होना चाहिए पंडित नेहरू भी आरएसएस के कैंप में जब गए थे तो उन्होंने आरएसएस के सुचिता, अनुशासन, लगन, त्याग, तपस्या एवं निष्ठा को देखकर प्रभावित हो गए थे।
अभय सिंह ने कहा कि जब-जब देश में संकट की घड़ी आई तब तब निस्वार्थ होकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगाकर भारत माता की सेवा की है। जब तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में 1962 का युद्ध में भारत की नेहरू सरकार ने आर एस एस से सेवा भाव के लिए मदद मांगी, तब संघ के कार्यकर्ता निस्वार्थ होकर अपनी जान की बाजी लगाकर उस समय सेवा एवम मदद की थी।
जब जब देश में भूकंप आया तब तब आरएसएस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, गलियों पर घूम घूम कर भिक्षाटन कर जरूरतमंदो की मदद की। रोगियों को दवा देने की बात हो या कोई सेवा हो वे लोग काम में लगे रहे।
यहां तक की श्रीमती इंदिरा गांधी की सरकार के समय 1971 के युद्ध में जब भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ था उस समय भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के त्याग, तपस्या को दुनिया ने देखा था।
तो उस समय श्रीमती इंदिरा गांधी भी उनकी इस निष्ठा से प्रसन्नचित होकर उन्होंने संघ के कार्यकर्ताओं का गुणगान किया था, लेकिन आज वह कांग्रेस बिल्कुल परिवर्तन की ओर है।
डॉ अजय कुमार को अभय सिंह ने सलाह देते हुए कहा कि आप कम से कम संघ के द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के संस्कार संस्कृति को एक बार जाकर के गहरा अध्ययन कर ले तब आपको पता चलेगा कि संघ की पौध क्या है, संघ का बीज क्या है ?
बड़ा दुर्भाग्य है की जो आईपीएस ऑफिसर कल तक अपने गुणगान की बखान करवाता था, आज वही आईपीएस ऑफिसर जब नेता बन गए तो अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए वे संघ को गाली देकर श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी को खुश करने के लिए परेशान है ।
मैं डॉक्टर अजय कुमार से पूछना चाहता हूं आप बांग्लादेशी घुसपैठ के सवाल पर आपकी क्या राय है ?
आप पहले धर्म परिवर्तन जो आज पूरे देश के साथ साथ झारखंड में तेजी के साथ हो रहा है उस पर अपनी राय को व्यक्त करें ?
गौ हत्या का बूचड़खाना चले कि बंद हो इस पर अपनी राय दें ?
लव – जेहाद जबरदस्ती लोग कर रहे हैं उस पर अपना सवाल और जवाब दें ?
आदिवासियों की जमीन को बांग्लादेशी घुसपैठियों के द्वारा जबरन हथियाया जा रहा है आप अपनी राय दें ?
जिस प्रकार संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज हो गया है डॉ अजय कुमार को इसका जवाब देना चाहिए।
इसलिए आज के दिन में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहते हुए मुझे दुख हो रहा है की एक राजनीतिक चोला ओढ़ने से आदमी के संस्कृति और संस्कार कैसे परिवर्तन हो जाते हैं यह अब लोग समझ रहे हैं, इसलिए आरएसएस को गाली देने से पहले अपने आका को गाली दे दो तभी राष्ट्रपति कहलाओगे।