जमशेदपुर : नवरात्रि पर दलमा में पूजा कर सफारी सेवा का शुभारंभ किया गया। शुरुआत में चार गाड़ी से सभी को दलमा सफारी की सेवा दी जाएगी, जिसमें चारों गाड़ी में टाइगर, लायन, चीता और पैंथर शामिल हैं। दलमा टॉप चिल्ड्रन पार्क और फोटो शूटिंग एरिया घुमाया जाएगा साथ में एक गाइड भी दिया जाएगा, जो दलमा जंगल के बारे में जानकारी देगा। (जारी…)
दलमा जंगल में लोग वाइल्ड लाइफ को नजदीक से देखने और सुखद अहसास के लिए आते हैं, उन्हें प्राकृतिक संपदा से भरा तोहफा मिलेगा। दलमा में जंगल सफारी चलाने का टेंडर तीन साल के लिए जेएसआर ऑन व्हील्स को मिला है। वहीं, एक सितंबर से इसकी शुरुआत की जाएगी। वन विभाग की ओर से 90 लाख की लागत से चंडीगढ़ से 6 सफारी वाहनों को खरीदा गया है। वहीं, दलमा हिल जंगल सफारी की जिम्मेदारी जेएसआर ऑन व्हील्स कंपनी को दी गई है। पांच एजेंसियों ने इस सफारी के लिए टेंडर भरा था, जिसमे 1.51 लाख की बोली लगी थी, जिसमें जेएसआर ऑन व्हील्स ने तीन साल के लिए टेंडर हासिल कर लिया।
इतना देना होगा भाड़ा
जेएसआर ऑन व्हील के संचालक राहुल ने बताया कि यदि आप शेयरिंग और पर्सनल बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए अलग-अलग आपको शुल्क देने होंगे। यदि आप डोर-टू-डोर यानी घर से लेकर दलमा तक के लिए बुकिंग करते हैं तो शेयरिंग 600 से 700 रुपये (दलमा से दूरी पर निर्भर है) और 4500 से 4700 रुपये 10 लोगों का देना पड़ेगा। इसके साथ ही यदि मकुलाकोचा से दलमा टॉप तक के लिए प्रति व्यक्ति शेयर में 300 रुपये लगेंगे। यदि घर से सफारी सेवा लेना चाहते हैं तो इसके लिए 4800 रुपये निर्धारित किए गए हैं।