Site icon

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई श्रम, नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग की समीक्षा

IMG 20250911 WA0029

जमशेदपुर : उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, रोजगार सृजन, कौशल विकास तथा श्रमिक कल्याण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन नियमित रूप से किया जाए। जनजातीय समुदायों, विशेष रूप से पीवीटीजी समूह को प्राथमिकता देते हुए नियोजन कार्यक्रम से जोड़ा जाए। इसके साथ ही कौशल प्रशिक्षण हेतु समग्र कार्ययोजना बनाकर बाजार की मांग के अनुरूप नए ट्रेड का संचालन किया जाए।

सरकारी आईटीआई में सभी ट्रेड में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने तथा युवाओं तक जानकारी पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार बढ़ाने पर भी बल दिया गया। प्रशिक्षण संस्थानों को प्लेसमेंट रिकॉर्ड बेहतर करने और प्रशिक्षण प्राप्त एवं रोजगार मेला से नियोजन प्राप्त युवाओं का नियमित फॉलो-अप करने व रिकॉड रखने का निदेश दिया।

श्रमिक कल्याण योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक श्रमिक लाभ प्राप्त कर सकें। खास कर श्रमिकों का निबंधन अंतयेष्टि सहायता प्रवासी मजदूरों का सर्वेक्षण, सेफटी कीट वितरण, मेधावी पुत्र पुत्री छात्रवृति योजना, प्रसुति सहायता योजना, विवाह सहायता आदि योजनाओं के बारे में आवश्यक अहर्ता, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया तथा सहायता राशि की जानकारी श्रमिकों तक पहुंचाई जाए। साथ ही, श्रमिक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए लक्ष्य आधारित कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी ढंग से लागू करने तथा युवाओं व श्रमिकों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करने को कहा।

Exit mobile version