Site icon

गणतंत्र दिवस परेड को लेकर गोलमुरी पुलिस लाइन में किया गया पूर्वाभ्यास

n5761583461705826083393f1be34d1207f8e49b2116ad4ab2e88599e4f57f118a72ac4a4727d55bc1b7ba1
n5761583461705826078045521807df95b7df9c4d04114d99013ecf3bba475aada2738c3f1f429ae503242a

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास गोलमुरी पुलिस लाईन मैदान में रविवार से शुरू हुआ. इसमें कुल नौ प्लाटून शामिल है. इसके साथ ही एक बैंड पार्टी और एक राष्ट्रीय गान की टीम सम्मिलित है. परेड में एक प्लाटून जैप-6, दो प्लाटून जिला पुलिस बल, एक प्लाटून सहायक पुलिस, एक प्लाटून जिला गृह रक्षक तथा दो प्लाटून एनसीसी (बालक-बालिका) के अलावा स्काउट एंड गाइड के दो प्लाटून शामिल है. (जारी…)

21 एवं 22 जनवरी को गोलमुरी पुलिस लाइन मैदान तथा 23 व 24 जनवरी को बिष्टुपुर गोपाल मैदान परेड का पूर्वाभ्यास होगा. 24 जनवरी को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल गोपाल मैदान में होगा, जिसका निरीक्षण उपायुक्त एवं सीनियर एसपी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. सार्जेंट मेजर धर्मेंद्र राम और रंजीत कुमार के निर्देशन में परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है.

Exit mobile version