Site icon

रेड एफएम 93.5 द्वारा टशनबाज़ ग्रैंड फाइनल का हुआ सफल आयोजन, अरका जैन के वरुण मुखी हुए विजेता

J4C08194

जमशेदपुर : सुपर हिट 93.5 रेड एफएम के द्वारा आयोजित प्रोग्राम कॉलेज के टशनबाज़ का ग्रैंड फैनाले के ऍम पी ऍम वोकेशनल कॉलेज बिस्टुपुर मे सम्पन हुआ. कार्यक्रम की शुरुवात 22 अगस्त को हुआ था। यह कार्यक्रम शहर के 10 कॉलेज मे रेड एफएम की टीम जाकर कॉलेज के बच्चो का ऑडीशन लिया गया। प्रत्येक कॉलेज से दो बच्चो को सेलेक्ट किया गया, जिसमे स्टूडेंट्स ने सिंगिंग, डांसिंग मिमिक्री , के अलावा बहुत से हिडन टैलेंट का प्रदर्शन किया।

आज ग्रैंड फाइनल का आयोजन उन 20 प्रतियोगियों के बीच किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन – आर जे अभय, निधि और राज ने किया। जहाँ अरका जैन यूनिवर्सिटी के वरुण मुखी को विजेता घोषित किया गया, फर्स्ट रनर अप रोहित एनएसयू से तो सेकंड रनर अप, साकेत केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज से मिला।किसी भी प्रोग्राम को करने प्रयोजक की जरूरत होती है, इसको सफल बनाने मे कैनारा बैंक, वाइल्ड स्टोन, सीक्रेट टेंपटेशन, बूमर शर्मा फर्नीचर, मोटरवर्ल्ड ट्रू वैल्यू और माँ कल्याणी सुजुकी था।

Exit mobile version