Site icon

बागुनहातु में धूम धाम से मनाई गई रविदास जयंती

IMG 20240225 WA0002

जमशेदपुर : झारखंड रविदास समाज, स्थानीय समिति बागुनहातु द्वारा रविदास जयंती समारोह का अयोजन प्रातः काल कलश यात्रा से हुई। जिसमें 101 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। पूजा अर्चना के बाद भोग भंडारा का कार्यक्रम चला, जिसके पश्चात पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले से आए हुए प्रसिद्ध झूमर कलाकार श्रीमती छूमकी रानी महतो और उनकी पूरी म्यूजिकल टीम द्वारा प्रस्तुति दी गई।
समाज के अध्यक्ष सौरभ दास ने बताया की संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जो महत्व है उनका जो समाज के प्रति योगदान है वो कही न कही मौजूदा नई पीढ़ी भूलते जा रही इसलिए उनके महत्व और योगदान को हमको अपने समाज में और हर जगह आगे बढ़ने की आवश्कता है।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में समाजसेवी श्री अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष श्री सुधांशु ओझा, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अमित अग्रवाल, श्री कंचन दत्ता, समाजसेवी श्री शिव शंकर, समाजसेवी श्री बंटी सिंह और साथ में बाउरी समाज, हो समाज, मुखी समाज, कालिंदी समाज, मॉर्निंग वॉक ग्रुप और अन्य गणमान्य अथिति मौजूद थे।

Exit mobile version