Site icon

छोटानागपुर संथाल परगना में अनूसूचित जातियों की घटती आबादी की जांच हो : रंजन

IMG 20240720 WA0002

सरायकेला – खरसांवा : मुखी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता सह अनुसूचित जाति मोर्चा महासंघ के महासचिव रंजन कारूवा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि छोटानागपुर संथाल परगना में अनूसूचित जातियों का आस्तित्व खतरें में हैं। बाहरी घुसपैठियों के अवैध प्रवास एवं अन्य जातियों, संवर्गो द्वारा, अनूसूचित जाति प्रमाण पत्र, जाली व अवैध तरीके से बनाये जाने और केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के विभिन्न पदों पर भर्ती एवं कार्यरत से मुख्य रूप से अनुसूचित जातियों की जनसंख्या लगातार घट रही है।

दिन प्रतिदिन अनुसूचित जातियों की जनसंख्या की घट रही संख्या की जांच के लिए एस आइ टी गठन करने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने कहा कि अवैध एवं जाली अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनवाकर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न पदों पर कार्यरत सभी अनुसूचित जाति कर्मियों की अनुसूचित जाति प्रमाण पत्रों की गहनशीलता पूर्वक जांच पड़ताल करने की मांग की है। जिससे जाली प्रमाण पत्रों को रद्द कर आवश्यक कार्रवाई करने एवं मुख्य रूप से वंचित अनुसूचित जातियों को अपने हक अधिकार प्राप्ति होगी। श्री कारुवा ने सीएम से आग्रह किया कि इस मामले को अविलंब संज्ञान में लेने की जरूरत है।

Exit mobile version