
सीनी : जेपीएससी परीक्षा देने आए रांची का युवक सीनी से लापता हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप कुमार महतो उम्र 36 वर्ष , लंबाई 5″ 3 इंच , रंग गोरा, जीन्स पैंट और हल्का सफेद रंग कमीज पिता जगदीश कुमार महतो पता ग्राम सुकुरहुटू,कदमा टंगरा, पोस्ट सुकुरहुटू, थाना – कांके ,रांची का रहने वाला है। 17 मार्च को इंटर कालेज सीनी में जेपीएससी का परीक्षा देने आए थे,वे विलंब होने के कारण वह अन्य परीक्षा केंद्र में भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये, जिससे वे काफी दुखी हो गये।
उसके बाद सीनी मोड़ तक आये रांची जाने के लिए, परन्तु वह अपने घर रांची वापस नहीं लौटा। घर के लोगों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद भी संदीप कुमार महतो का कहीं पता नहीं चल पाया। संदीप के परिवारों से मिले जानकारी अनुसार खुंटी अपने ससुराल में तीन चार दिन रूके थे। डिप्रेशन का दवा लेते थे, 2011 में उसे दौरा आया था। परिजनों ने एक नंबर 6206073167 जारी किया है, जिस पर संपर्क कर संदीप की जानकारी देने पर उचित मुआवजा देने की घोषणा की गई है।