Site icon

कदमा तरुण संघ में महाराणा एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका में पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह बच्चो को मोटिवेट किए।

IMG 20240924 WA0070
IMG 20240924 WA0074

जमशेदपुर : कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 स्थित तरुण संघ के प्रांगण में आदर्श बाल मध्य एवं उच्च विद्यालय के विद्यार्थी को मोटिवेट करके के लिए महाराणा एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यक्रम में पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह सम्मिलित हुए। साथ ही अतिथि के रूप के महाराणा एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के संस्थापक अध्यक्ष रंभा देवी, कुंवर अजय सिंह, मानस सिंह, केपी सिंह एवं अन्य लोग सम्मिलित थे।

श्री सिंह बच्चो को मोटिवेट करते कहा की हमारा जन्म अमीर परिवार में हो रहा है या आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में ,यह हमारे हाथ में नहीं है। लेकिन हम किस मुकाम पर पहुंच कर हमारा जीवन समाप्त होगा यह पूरा हमारे मेहनत ,ईमानदारी और हमारे चरित्र पर निर्भर करेगा।इसलिए बहुत जरूरी है की हम बच्चो को बड़ा सपना दिखाए। भारत देश में युवा वर्ग करीब 70 करोड़ है, इसलिए भारत देश विकास के लिए युवाओं को सशक्त बनाना है।

Exit mobile version