जमशेदपुर : मंगलवार सुबह माइकल जॉन ऑडिटोरियम में हिंदुस्तान द्वारा आजोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में श्री राजीव रंजन सिंह (पूर्व डीआईजी) बतौर अतिथि शामिल होकर शहर के स्कूलों से अच्छे अंक से उत्तरीन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किए।
श्री राजीव रंजन सिंह ने इस आयोजन के लिए हिंदुस्तान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों से कहा कि प्रतिभा एक ऐसी चीज है जो व्यक्ति से कोई छीन नहीं सकता है, सिर्फ मेहनत के बदौलत ही जीवन को शिखर तक ले जाया जा सकता है।
साथ ही उन्होंने कहा की टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेस को मैनेज करने की जरूरत है और कैरियर का चुनाव करने का सही समय दसवीं और बारहवीं है। इस समय ही अपना गोल सेट करें और नैतिक मूल्यों का हमेशा ध्यान रखें।

